'RJD से ज्यादा अपराधी किसी पार्टी में नहीं'...पीके ने कहा- तेजस्वी को किसी विषय का ज्ञान नहीं, बस बकवास करते

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Jul, 2023 02:51 PM

no party has more criminals than rjd

बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को बदमाशों की गोलीबारी में 3 लोगों, एक व्यवसायी और उनके 2 अंगरक्षक की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। वहीं, इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर कहा...

समस्तीपुर(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को बदमाशों की गोलीबारी में 3 लोगों, एक व्यवसायी और उनके 2 अंगरक्षक की मौत हो गई और 2 अन्य घायल हो गए। वहीं, इस पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था पर कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमको क्राइम और क्रिमिनल से लगाव नहीं है, लेकिन आज देश में राजद से ज्यादा अपराधी किसी पार्टी में नहीं हैं।

"तेजस्वी को किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं"
प्रशांत किशोर ने कहा कि आज सभी लोग जानते हैं कि राज्य स्तर पर बालू माफिया कौन है? आज बिहार में एक दल के लोग हैं जो बालू माफिया का काम कर रहे हैं। पूरे राज्य को इन्होंने बालू के अवैध खनन का केंद्र बना दिया है। आज तेजस्वी यादव कहते हैं कि मुझे क्रिमिनल और क्राइम से लगाव नहीं है। मतलब तो यही हुआ न कि बाघ ये कहे कि उसे मांस से लगाव नहीं है। आज इस देश में राजद से ज्यादा क्रिमिनल और क्राइम करने वाले लोग किस पार्टी में है? आज इस देश में क्राइम और क्रिमिनल से इतने जुड़े लोग देश के किस पार्टी में है? हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन तेजस्वी को न इंग्लिश आती है और ना ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है। उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है। जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं।

"सिर्फ बकवास करते हैं तेजस्वी"
पीके ने आगे कहा कि जनता कहती हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं। ये काम करते नहीं है बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जीवन में न कुछ पढ़ा न समझा, सिर्फ बकवास करेगा खड़ा होकर। किसी विषय का ज्ञान है नहीं, कभी जाति पर बोलना है कभी धर्म के नाम पर बोलना है। दूसरे पार्टियों पर बस आरोप-प्रत्यारोप करना है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!