Edited By Ramanjot, Updated: 10 Nov, 2022 05:21 PM

इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल एंड कमांड रूम बनाया गया है, जहां पुलिस के अधिकारी पटना की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 211 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इस स्मार्ट पटना के कमांड एंड कंट्रोल...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): स्मार्ट पटना अब और भी स्मार्ट होगा। अब पटना पर तीसरी आंख की नजर रहेगी। दरअसल, स्मार्ट पटना प्रोजेक्ट के तहत पटना को स्मार्ट बनाने की कवायद लगातार जारी है। स्मार्ट पटना प्रोजेक्ट के तहत पटना में 2600 हाई लेवल के कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिसमें 600 कैमरे लगाए जा चुके हैं।

इन कैमरों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल एंड कमांड रूम बनाया गया है, जहां पुलिस के अधिकारी पटना की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 211 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट को जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इस स्मार्ट पटना के कमांड एंड कंट्रोल रूम में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। साथ ही कई मॉनिटर लगाए गए हैं, जिसकी मदद से अधिकारी पूरे पटना पर नजर रख सकेंगे।

बता दें कि जिस तरह पटना के लोग अपराधियों के खौफ के साए में जीते हैं। उनसे इन कैमरे के लग जाने से काफी सुकून और राहत मिलेगा। महिलाओं के साथ हो रहे छेड़छाड़ की घटना से भी लोगों को काफी हद तक निजात मिले।