Edited By Ramanjot, Updated: 17 Apr, 2023 04:05 PM

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधायक मुकेश रौशन, पूर्व महासचिव बिहार राज्य नागरिक परिषद अरविंद कुमार सहित...
पटना: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर जी के जन्म दिवस के अवसर पर पटना में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, पार्क नं0-2, कंकड़बाग में किया गया। राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, विधि मंत्री शमीम अहमद, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, विधायक मुकेश रौशन, पूर्व महासचिव बिहार राज्य नागरिक परिषद अरविंद कुमार सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व. चन्द्रशेखर जी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा आरती पूजन, भजन-कीर्तन, बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों का गायन किया गया।