Edited By Ramanjot, Updated: 20 Oct, 2022 04:15 PM

जानाकारी के अनुसार, घटना जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर गमहरिया गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस दुर्घटना में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनापिपर गांव...
सीवानः बिहार के सीवान जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने पांच लोगों को कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानाकारी के अनुसार, घटना जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर गमहरिया गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इस दुर्घटना में उक्त व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनापिपर गांव निवासी शिव बचन राम के रूप में की गई है।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शा पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।