Edited By Swati Sharma, Updated: 06 May, 2025 12:57 PM

Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक अज्ञात पिकअप वैन ने शादी से लौट रही बारातियों की ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर...
Jamui Road Accident: बिहार के जमुई जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक अज्ञात पिकअप वैन ने शादी से लौट रही बारातियों की ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो किशोरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
शादी से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह गांव के पास मंगलवार सुबह हुआ। मृतकों की पहचान सोनेल डहुआ गांव निवासी चंदन मांझी के पुत्र ऋषि कुमार (10 वर्ष) और जोधन मांझी के पुत्र गल्लू कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी बच्चे बारात अटेंड करके मंगलवार सुबह ऑटो से गांव लौट रहे थे, तभी खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर हरदीमोह गांव के पास आंधी के कारण एक पेड़ गिरा हुआ था, जिससे ऑटो चालक को वाहन रोकना पड़ा। इसी दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल तीनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायल बच्चे सोनेल डहुआ गांव निवासी गौतम मांझी (12), दीपक कुमार (12) और मोदी कुमार (12) हैं। वहीं. इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।