Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Dec, 2023 11:28 AM

राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हुई निर्मम हत्या के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। करणी सेना से जुड़े सैकड़ों समर्थकों ने मंगलवार को हाथों में कैंडल लिए महाराणा प्रताप चौक से चलकर...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हुई निर्मम हत्या के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। करणी सेना से जुड़े सैकड़ों समर्थकों ने मंगलवार को हाथों में कैंडल लिए महाराणा प्रताप चौक से चलकर कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला और सुखदेव सिंह गोगामेडी अमर रहे के नारे लगाए।
हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
समर्थकों ने केंद्र सरकार से हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और सजा की मांग की। कैंडल मार्च में शामिल बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह उर्फ कल्लू ने भी अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान के कारगिल चौराहे पर कैंडल जलाकर सुखदेव सिंह गोगामेडी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और सरकार से हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की है । उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की।

बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजस्थान के जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मंगलवार दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं और फिर वहां से भाग निकले थे।