Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Oct, 2023 02:56 PM

बिहार सरकार ने सोमवार (2 अक्टूबर) को जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 3:30 बजे सीएम आवास पर 9 दलों के साथ बैठक करेंगे। वहीं, सर्वदलीय बैठक पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जून 2022 मे 9 दलों ने बैठक की थी।इस...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार ने सोमवार (2 अक्टूबर) को जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 3:30 बजे सीएम आवास पर 9 दलों के साथ बैठक करेंगे। वहीं, सर्वदलीय बैठक पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जून 2022 मे 9 दलों ने बैठक की थी।इस दौरान फैसला हुआ था कि गणना करवाया जाएगा और कल इसके नतीजे आए और उसी समय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिनकी सहमती से काम हुआ था, उन सभी पार्टियों के साथ एक और बैठक की जाएगी। जिसमें ये बताया जाएगा कि कैसे इस गणना को करवाया गया।
'सिर्फ राजनीति के लिए सवाल न उठाए पार्टियां'
विजय चौधरी ने कहा कि 2021 में जनगणना प्रारंभ होने वाली थी और हम सभी ने ये मांग किया था कि सभी राज्यों में जाति आधारित गणना कारवाई जाए। अगस्त 2021 में सभी दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री जी से मुलाकात कर आग्रह किया था कि जनगणना करवाया जाए। उस समय प्रधानमंत्री जी ने कुछ नहीं कहा और बाद में असमर्थ जताया। जिसके बाद राज्य सरकार ने ये करवाया और रिपोर्ट सार्वजानिक किया। जाति आधारित गणना के रिपोर्ट के आंकड़ों पर कई पार्टियों ने सवाल उठाया है। इसपर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सवाल उठाने वाले ये बताए कि वो लोग सवाल किस आधार पर उठा रहे हैं। अगर वो प्रमाण के साथ सवाल उठाते हैं तो फिर जांच की जाएगी और अगर सिर्फ राजनीति के लिए सवाल उठाए जा रहे हैं तो ये गलत है। विजय चौधरी ने कहा कि सिर्फ बिहार राज्य नहीं है, जिसने गणना करवाया हैं। इससे पहले भी कई राज्यों ने इस गणना को करवाने की कोशिश की, लेकिन इसमे आनी वाली कई तरह की समस्याएं आने के बाद उन्होंने बंद कर दी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे पूरा किया।
वहीं, जाति अनुसार मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि ये मांगे आज शुरू नहीं हुई है इस तरह की मांगे शुरू से उठती रही हैं। कांग्रेस के नेता ने कहा है कि मुसलमान से एक डिप्टी सीएम बना देना चाहिए। इस पर विजय चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी है और राहुल गांधी शुरू से जनगणना करवाने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं और कल बिहार में जातीय आधारित गणना का रिपोर्ट सार्वजानिक किए जाने के बाद और भी मांग तेज कर दी है। विजय चौधरी ने कहा कि हम लोग कांग्रेस मतलब राहुल गांधी को मानते हैं और दूसरा कौन नेता क्या बोलता है, उससे कोई मतलब नहीं है।