Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Sep, 2023 01:00 PM

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ सोमवार की रात देवघर में पूजा कर जनशताब्दी से पटना लौटे। वहीं, पटना लौटने के दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जमुई स्टेशन के एक नंबर...
जमुईः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पत्नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) के साथ सोमवार की रात देवघर में पूजा कर जनशताब्दी से पटना लौटे। वहीं, पटना लौटने के दौरान जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जमुई स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर रुकी थी। ट्रेन के जमुई स्टेशन पर रुकते ही लालू को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोग लालू यादव के साथ बाहर से ही सेल्फी लेने लगे।

स्टेशन पर रहा अफरा-तफरी का माहौल
गौरतलब हो कि लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने सोमवार सुबह झारखंड के देवघर में प्रख्यात बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की। लालू और राबड़ी सुबह करीब साढ़े सात बजे मंदिर पहुंचे और 12 ‘ज्योर्तिलिंग' में से एक इस मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान लालू प्रसाद अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी मिले। कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद लालू प्रसाद सोमवार की रात जनशताब्दी से पटना वापस लौटे हैं। इस दौरान आठ बजे के आसपास उनकी ट्रेन दो से तीन मिनट के लिए जमुई स्टेशन पर रुकी थी। ट्रेन के जमुई स्टेशन पर रुकते ही लालू प्रसाद को देखने के लिए युवाओं की भीड़ इकट्ठा हो गई। जनशताब्दी के AC बोगी के पास भीड़ जुट गई। बाहर से ही लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकाबू हो गए। लोग उनको तस्वीरों में कैद करने लगे। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।

राजद के कार्यकर्ता स्टेशन परिसर पर नहीं आए नजर
बता दें कि इस दौरान जमुई राजद के कोई कार्यकर्ता स्टेशन परिसर पर नजर नहीं आए। क्योंकि लालू यादव के ट्रेन से पटना लौटने की जानकारी राजद कार्यकर्ताओं को नहीं दी गई थी। हालांकि जमुई स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद दिखे।