Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Jul, 2023 05:13 PM

बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पीएफआई के सक्रिय सदस्य व मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को एटीएस पटना और जिला पुलिस की टीम ने चकिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। इसकी पुष्टि पूर्वी चंपारण के...
मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर पीएफआई के सक्रिय सदस्य व मास्टर ट्रेनर उस्मान सुल्तान खान उर्फ याकूब को एटीएस पटना और जिला पुलिस की टीम ने चकिया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। इसकी पुष्टि पूर्वी चंपारण के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने की है।

जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस पटना की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है। बता दें कि चकिया के रहने वाले याकूब का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह पीएफआई का झंडा लगाकर कुछ युवकों को ट्रेनिंग दे रहा था। याकूब की तलाश एनआईए, एटीएस, सहित कई जांच एजेंसियां कर रही थी। लेकिन हर बार वह जांच एंजेसियों को चकमा देकर फरार हो जाता था।

इधर, उस्मान सुल्तान की गिरफ्तारी के बाद ही एनआईए टीम की पटना पहुंचने की सूचना प्राप्त हो रही है, जहां पर उस्मान से पूछताछ की जाएगी। मोहम्मद याकूब को पीएफआई का मास्टर ट्रेनर इसीलिए कहा जाता है क्योंकि याकूब के जिम्मे ही भटके लोगों को ट्रेनिंग देने का जिम्मा था।
