Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Nov, 2025 03:50 PM
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सहरसा में प्रधानमंत्री ने पटेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मिथिला पद्धति के अनुसार उन्हें पाग चादर और मखान का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सहरसा में प्रधानमंत्री ने पटेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर मिथिला पद्धति के अनुसार उन्हें पाग चादर और मखान का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण की शुरुआत मैथिली भाषा में करते हुए कहा कि, हम सबके प्रणाम करैत छी। उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। हम एनडीए प्रत्याशी के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि, बहुत सारी युवा इस चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी जब पहली बार वोट डाला तो मेरे मन में यही इच्छा थी कि हमारा वोट सक्सेस हो और हमारे वोट से सरकार बने, जिसमें हमने बाजी मारी।