PM Modi बिहार में ₹13,483 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, 13 लाख परिवार होंगे लाभान्वित

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Apr, 2025 08:57 PM

pm modi to inaugurate projects worth 13 483 crore in bihar

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को बिहार के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी और विभिन्न योजनाओं के लाभ देकर उनके सपने साकार करेंगे।

पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को बिहार के 13 लाख 24 हजार गरीब परिवारों को पक्के मकान की चाबी और विभिन्न योजनाओं के लाभ देकर उनके सपने साकार करेंगे। 

चौधरी ने कहा कि  बिहार से विशेष लगाव के कारण प्रधानमंत्री दो माह में दूसरी बार राज्य की यात्रा पर आ रहे हैं। वे बिन्देश्वर स्थान, झंझारपुर में मिथिलांचल की जनता को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण-उद्घाटन की सौगात देगे।
 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग ने पूरे देश में 15 लाख आवास बनाने की स्वीकृति दी , जिसमें 4.20 लाख मकान  बिहार के गरीबों को मिलेंगे। चौधरी ने कहा कि 10 लाख परिवारों को आवास की पूर्णता पर 4000 करोड़ ₹ दिये गए, जिसमें बिहार के लाभार्थियों की संख्या 60 फीसद (6.5 लाख परिवार)  हैं । इन परिवारों  को मकान बनाने के लिए कुल 2600 करोड़ रुपये दिये गए।
 
उन्होंने बताया कि बिहार के 1 लाख ग्रामीण परिवारों को आवास की पूर्णता पर गृह प्रवेश की चाभी दी जाएगी। स्वयं सहायता समूह को बिहार में सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 930 करोड रुपए का हस्तांतरण किया जाएगा। 1 लाख 124 करोड़ नगर आवास की कुल 1100 करोड़ लाभार्थियों को हस्तांतरित किया जाएग। 54000 नगरीय लाभार्थियों को भी गृह प्रवेश की चाबी दी जाएगी ।

चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गत 24 फरवरी  को बिहार आए थे, तब उन्होंने भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की थी। जिसमें बिहार के 75 लाख के अधिक किसानों के खाते में 1600 सौ करोड़ से अधिक रुपए आए थे। उसी सभा में  पीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की सरीहना करते हुए उन्हें  "लाडला सीएम" कहा था। 

उन्होंने कहा कि कल प्रधानमंत्री ₹13,483 करोड़ की गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का राष्ट्र को समर्पण, उ‌द्घाटन और लाभार्थियों को धनराशि का वितरण  करेंगे। 
चौधरी ने कहा कि पीएम. ₹ 1173 करोड़ की बिजली परियोजना और  बिहार में रेल अनलोडिंग सुविधा सहित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!