Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Jul, 2023 02:57 PM

बिहार के सीवान जिले में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां सड़क किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक में पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है।...
सीवान: बिहार के सीवान जिले में शनिवार की देर रात भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। यहां सड़क किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक में पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद उनको पटना रेफर कर दिया गया।

भीषण सड़क हादसे में ASI की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मराछिया मोड़ के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हुसैनगंज थाना में तैनात एएसआई भुनेश्वर सिंह अपने दल बल के साथ मैरवा में शराब मामले में वारंटी को पकड़ने के लिए गए थे। इसी बीच मराछिया मोड़ के पास पुलिस जीप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े बालू से लदे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज करीब 400 मीटर तक सुनाई दी। इस हादसे में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसी बीच एक घायल पुलिसकर्मी ने थाने को मामले की जानकारी दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घायलों में सहरसा के रहने वाले सुभाष प्रसाद, महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा के रहने वाले रामानंद साह, चालक दरौंदा थाना क्षेत्र के उस्ती के शंभू दयाल प्रसाद और आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर के रहने वाले राम पुकार सिंह शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसआई भुनेश्वर सिंह की पत्नी और बेटी सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
