Edited By Ramanjot, Updated: 15 Sep, 2025 02:17 PM

मामले में गठित विशेष टीम ने तकनीकी व मानवीय जानकारी के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए इस लूटकांड का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों 1. विकास कुमार राय 2. शशुधन सहनी 3. सोनू कुमार सहनी एवं 4. मो. राजू मियां को...
Bihar News: बिहार पुलिस के द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। ऐसे में पुलिस ने एक लूटकांड का सफल उद्भेदन करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के नगर थानांतर्गत दिनांक 08.09.2025 को नगर थाना क्षेत्र स्थित इमलीचट्टी स्थित बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था एवं अपराधियों ने पीड़ित से मोबाइल, 4300/- रुपया नकद व एटीएम कार्ड लूट लिया था।

मामले में गठित विशेष टीम ने तकनीकी व मानवीय जानकारी के आधार पर लगातार प्रयास करते हुए इस लूटकांड का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों 1. विकास कुमार राय 2. शशुधन सहनी 3. सोनू कुमार सहनी एवं 4. मो. राजू मियां को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह अंतरजिला स्तर का सक्रिय आपराधिक गिरोह है, जो सीमावर्ती जिलों में लगातार लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देता है।