Edited By Ramanjot, Updated: 03 Sep, 2023 12:50 PM

पुलिस अधीक्षक जे. जाला रेड्डी ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि विशेष अभियान के तहत पिछले 36 घंटे के दौरान पूरे जिले में कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रेड्डी ने बताया कि मुंगेर पुलिस ने पिछले 36 घंटों में अपराधियों की धर-पकड़ का...
मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने अलग-अलग अपराधों में शामिल छह अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं यातायात नियम के उल्लंघन मामलों में पूरे जिले में मोटरसाइकिल सवारों से एक लाख अठारह हजार की राशि जुर्माना के रूप में वसूल की।
पुलिस अधीक्षक जे. जाला रेड्डी ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि विशेष अभियान के तहत पिछले 36 घंटे के दौरान पूरे जिले में कुल ग्यारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रेड्डी ने बताया कि मुंगेर पुलिस ने पिछले 36 घंटों में अपराधियों की धर-पकड़ का विशेष अभियान चलया था। उन्होंने कहा कि पांच शराबियों को भी गिरफ्तार किया गया है।