खुद की बंदूक से गोली चलने से महाबोधि मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Aug, 2023 05:21 PM

policeman killed by firing from his own gun

विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में तैनात एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन से चली गोली उसके सिर के पार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गयाः विश्व प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर में तैनात एक पुलिसकर्मी की कार्बाइन से चली गोली उसके सिर के पार हो गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सारण जिले के रहने वाले थे अमरजीत
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आशीष भारती के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनकर जब स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने विशेष सशस्त्र पुलिस के हवलदार अमरजीत यादव को खून में लथपथ पाया। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “घटना दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर हुई। सारण जिले के रहने वाले यादव ड्यूटी पर जाने के लिए मंदिर के समीप फुटपाथ पर चल रहे थे।”

'मामले की सभी पहलुओं से की जा रही जांच'
एसएसपी ने कहा, “यह मामला दुर्घटनावश गोली चलने जैसा लगता है, हालांकि हमने सुना है कि वह पारिवारिक समस्याओं के कारण कुछ तनाव में थे। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पटना की एक टीम स्थानीय फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद करेगी।”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!