Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Apr, 2023 02:08 PM

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के हर जिले में जहरीली शराब बिक रही है। ये अवैध कमाई का जरिया बन गया है। उन्होंने कहा कि शासन में बैठे लोग बिहार की बर्बादी लिखना बंद करें। इस मामले पर जेडीयू ने बीजेपी को जवाब दिया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में एक बार फिर संदिग्ध मौतों का मामला सामने आया है। मोतिहारी जिले के अलग-अलग प्रखंडों में 8 लोगों की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। अब इन मौतों को लेकर बिहार में राजनीति भी तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि ये मौतें जहरीली शराब के कारण हुई हैं। वही इस मामले पर जेडीयू ने बीजेपी को जवाब दिया है।
ऐसी घटनाएं दुखदः जेडीयू
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के हर जिले में जहरीली शराब बिक रही है। ये अवैध कमाई का जरिया बन गया है। उन्होंने कहा कि शासन में बैठे लोग बिहार की बर्बादी लिखना बंद करें। इस मामले पर जेडीयू ने बीजेपी को जवाब दिया है। जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। शराबबंदी बिहार में सर्वदलीय सहमती से लागू हुई थी। ऐसी घटनाएं दुखद हैं। सरकार सामाजिक जागरूकता में भी लगी हुई है। इधर, राजद ने भी मौतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। जहरीली शराब बेचने वाले अब नहीं बचेंगे। इनदिनों प्रशासनिक सख्ती से बिहार में ऐसी घटनाओं में कमी आई है।
बिहार में संदिग्ध मौतों का मामला नया नहीं
बता दें कि बिहार में संदिग्ध मौतों का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी छपरा में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई थी। जिसके बाद प्रशासन शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहा था। मोतिहारी में इन संदिग्ध मौतों को जिला प्रशासन ने डायरिया से मौत का मामला बताया है। वही गांव के लोग इस मौत को कुछ और बता रहे हैं। अब जांच के बाद स्पष्ठ होगा कि मोतिहारी में मौत का असली कारण क्या है।