Raat Akeli Hai 2 : द बंसल मर्डर्स रिव्यू – दिमाग हिला देने वाली मर्डर मिस्ट्री!

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Dec, 2025 06:20 PM

raat akeli hai 2 review

Raat Akeli Hai: The Bansal Murders (जिसे लोग रात अकेली है 2 भी कह रहे हैं)। 2020 के हिट फिल्म रात अकेली है के 5 साल बाद आया ये सीक्वल एक अमीर और ताकतवर परिवार के सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाता है।

 Raat Akeli Hai: The Bansal Murders (जिसे लोग रात अकेली है 2 भी कह रहे हैं)। 2020 के हिट फिल्म रात अकेली है के 5 साल बाद आया ये सीक्वल एक अमीर और ताकतवर परिवार के सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी सुलझाता है। अगर आप ऐसी स्टोरी पसंद करते हैं जहां हर मोड़ पर नया सरप्राइज हो और आखिर तक किलर का पता न चले, तो ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट है।

प्लॉट: एक रात में पूरा परिवार खत्म!

बंसल परिवार मीडिया जगत का बड़ा नाम है – पैसा, पावर और रुतबा सब कुछ। लेकिन एक रात अचानक उनके घर में एक जानवर का कटा सिर मिलता है, और अगली ही रात पूरे परिवार की बेरहमी से हत्या हो जाती है। इंस्पेक्टर जटिल यादव (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) को केस सौंपा जाता है। क्या ये कोई पुरानी दुश्मनी का बदला है? फैमिली का कोई करीबी शामिल है? या इसमें कॉरपोरेट राइवलरी, काला जादू और गुरु-शिष्य का खेल छिपा है?

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है इसके अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट्स। हर सीन में कुछ नया खुलासा होता है, जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखता है। पहले पार्ट की तरह यहां भी सस्पेंस लास्ट मोमेंट तक बना रहता है।

फिल्म कैसी बनी है?

ये एक सॉलिड क्राइम थ्रिलर है जो शुरू से अंत तक ग्रिप बनाए रखती है। डायरेक्शन (हनी त्रेहन) काफी कसा हुआ है, और राइटिंग (स्मिता सिंह) में ट्विस्ट्स इतने स्मार्ट तरीके से प्लेस किए गए हैं कि दिमाग घूम जाता है। 

काला जादू, फैमिली सीक्रेट्स, पावर गेम्स और कॉरपोरेट दुश्मनी – सब कुछ मिलकर एक ऐसा वेब बनाते हैं कि आप आखिर तक अनुमान नहीं लगा पाते। हिंदी सिनेमा में अच्छी मर्डर मिस्ट्री की कमी थी, लेकिन RSVP और नेटफ्लिक्स की ये फ्रैंचाइजी उसे भर रही है। साउथ की मिस्ट्रीज से कंपेयर करें तो ये बिल्कुल कम नहीं है। तीसरा पार्ट आए तो मजा आएगा!

एक्टिंग: नवाजुद्दीन का जलवा बरकरार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी: इंस्पेक्टर जटिल यादव के रोल में फिर से कमाल। कोई ओवर-द-टॉप हीरोइज्म नहीं, बस रियल और इंटेंस परफॉर्मेंस। अपनी मां के साथ इमोशनल सीन हो या जांच के दौरान सख्ती – सब कुछ परफेक्ट। 

  • चित्रांगदा सिंह: ग्लैमरस इमेज से हटकर एक कॉम्प्लेक्स और डिफरेंट कैरेक्टर प्ले किया है। उनकी परफॉर्मेंस सरप्राइजिंगली स्ट्रॉन्ग है।
  • दीप्ती नवल: गुरु मां के अनोखे रोल में चौंकाती हैं – ऐसा किरदार पहले शायद ही देखा हो।
  • ईला अरुण: नवाज की मां के रूप में दिल छू लेती हैं।
  • राधिका आप्टे: रोल छोटा है लेकिन इम्पैक्टफुल।
  • संजय कपूर, रजत कपूर और अखिलेंद्र मिश्रा: सपोर्टिंग रोल्स में सबने कमाल किया है।

अंत में: देखें या नहीं?

अगर आपको हाई-क्वालिटी मर्डर मिस्ट्री पसंद है तो Raat Akeli Hai: The Bansal Murders मिस मत कीजिए। ये पहले पार्ट से ज्यादा डार्क, कॉम्प्लेक्स और एंगेजिंग है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!