Edited By Ramanjot, Updated: 01 Jan, 2022 01:39 PM

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी पटना में 105, मुंगेर में 9, जमुई में 6, गया, जहानाबाद और रोहतास में 5-5, नालंदा में 3, सारण व बक्सर में 2-2 नए केस मिले हैं। इसी तरह अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, किशनगंज,...
पटनाः बिहार में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 158 नए मामले सामने आए हैं। इनमें पटना में रिकॉर्ड 105 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 488 के पार हो गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजधानी पटना में 105, मुंगेर में 9, जमुई में 6, गया, जहानाबाद और रोहतास में 5-5, नालंदा में 3, सारण व बक्सर में 2-2 नए केस मिले हैं। इसी तरह अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, सहरसा, सुपौल और वैशाली में 1-1 संक्रमित की पहचान की गई है। वहीं 4 अन्य राज्यों के मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बता दें कि, बिहार में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। महज 31 दिन में ही 673 नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7,26,896 पहुंच गया है।