Edited By Ramanjot, Updated: 28 Aug, 2023 01:21 PM

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के निवासी विशाल सिंह को रविवार की रात अपराधियों ने दौलतपुर गांव के समीप सुनसान जगह गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में...
आरा: बिहार में भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक रेस्टोरेंट मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल भी पैदा हो गया है। वहीं मृतक के परिजनों ने अपने ही पट्टीदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के निवासी विशाल सिंह को रविवार की रात अपराधियों ने दौलतपुर गांव के समीप सुनसान जगह गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में एक टीम का गठन कर दिया गया है। जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जाएगी।
मां-बाप का इकलौता पुत्र था विशाल
बताया जा रहा है कि मृतक विशाल सिंह आरा के रमना मैदान स्थित एक निजी होटल में मैनेजर के रूप में काम करता था और मां-बाप का इकलौता पुत्र था। विशाल सिंह के पिता का आरोप है कि मेरे बेटे की हत्या जमीन के विवाद में मेरे पट्टीदार और उनके लड़कों के द्वारा की गई है। कुछ दिन पहले गांव में उन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था। उन्होंने धमकी दी थी कि जल्द ही तुम्हारे लड़के की हत्या करके सबक सिखाएंगे।