Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Dec, 2023 11:00 AM

राजद के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि बिहार सरकार विकास के मामले में बड़ी लकीर खींच रही है, जिसके कारण भाजपा वालों में छटपटाहट है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जंगलराज का दुष्प्रचार करने वाले भाजपा शासित राज्यों में अपराध...
पटनाः राजद के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि बिहार सरकार विकास के मामले में बड़ी लकीर खींच रही है, जिसके कारण भाजपा वालों में छटपटाहट है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जंगलराज का दुष्प्रचार करने वाले भाजपा शासित राज्यों में अपराध सबसे ज्यादा है।
"प्रधानमंत्री क्रेडिट ले रहे"
पार्टी के प्रवक्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मनोज झा ने कहा कि हर जगह सरकार बेहतर काम करने में लगी है, लेकिन भाजपा केवल दुष्प्रचार करने में लगी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी प्रहार करते हुए कहा कि उत्तराखंड टनल से मजदूर को निकालने के मामले में प्रधानमंत्री क्रेडिट ले रहे हैं, क्योंकि वह क्रेडिट लेने की ही राजनीति करते हैं। मुझे तो डर था कि कहीं प्रधानमंत्री झंडा लेकर उस टनल के पास भी ना पहुंच जाए, लेकिन ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि ऐसा नहीं हुआ और सभी मजदूर सुरक्षित बाहर निकल गए। प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि उनका बस चले तो सूरज निकलने को लेकर की भी वह भविष्यवाणी करें और कहे कि सूरज पूरब से निकलता है और पश्चिम में डूबता है तो उनकी वजह से।
"भाजपा शासित राज्यों में अपराध सबसे ज्यादा"
वहीं, तेलंगाना में हो रहे चुनाव को लेकर मनोज झा ने कहा कि तेलंगाना की जनता तय कर ली होगी कि किसकी सरकार बनेगी। मैं अमित शाह नहीं हूं कि चुनाव से पहले मुझे इसके बारे में जानकारी हो। आपराधिक मामले में सरकार का बचाव करते हुए मनोज झा ने कहा कि जंगलराज का दुष्प्रचार करने वाले भाजपा शासित राज्यों के आंकड़े को उठाकर देख ले पता चल जाएगा कि कहां अपराध ज्यादा है। उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला।