Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 09:05 PM

झीम नदी के पास तीन महीने पहले मिली सिरकटी लाश के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है। सोनबरसा थाना पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार कर लिया है।
सीतामढ़ी: झीम नदी के पास तीन महीने पहले मिली सिरकटी लाश के सनसनीखेज मामले का खुलासा हो गया है। सोनबरसा थाना पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में वांछित आरोपी रौशन कुमार उर्फ मुक्का को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, रौशन की गिरफ्तारी के बाद मृतक की पहचान नंदू साह के रूप में हुई, जो राम भरोस साह, ग्राम मुसहरनिया का पुत्र था।
हत्या में शामिल था रौशन, खंजर-चाकू के साथ कबूल किया गुनाह
गिरफ्तार आरोपी रौशन कुमार ने पूछताछ में हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसी तालाब से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और खंजर को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, यह हत्या 19 दिसंबर 2024 को हुई थी और शव को पहचान से बचाने के लिए सिर काट दिया गया था।
साथियों के नाम भी उगले, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
एएसपी-सह-एसडीपीओ-2 आशीष आनंद ने बथनाहा स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रौशन ने पूछताछ में दो अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
मानव व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड का हुआ खुलासा
एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मानव व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस जघन्य हत्याकांड की परतें खोली हैं। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध पहले से भी कई मामले दर्ज हैं। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार
एएसपी आशीष आनंद ने बताया कि इस केस के खुलासे में शामिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रशिक्षु दारोगा मुकेश कुमार, धीरज कुमार, सिपाही अभिषेक कुमार और आनंद कुमार सहित पूरी टीम की सराहना की गई है। इन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई है।