Edited By Ramanjot, Updated: 12 Dec, 2022 05:08 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ऐरोत गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को...
समस्तीपुरः बिहार में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। बेखौफ बदमाश आए दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से अपराधियों ने सोमवार को 65 लाख रुपए लूट लिए। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप है.

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने ऐरोत गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को कब्जे में ले लिया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक से करीब 65 लाख रुपए लूट लिए।

भाग रहे लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ा
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधियो का पीछा किया और दामोदरपुर गांव के निकट एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि अन्य अपराधी फरार हो गए। पकड़े गए लुटेरे की पहचान बछवाड़ा निवासी राजन कुमार के रूप में हुई है। अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार अपराधी के पास से लूट के कुछ रूपए, हथियार एवं कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।