Edited By Ramanjot, Updated: 03 May, 2025 10:56 AM

Liquor recovered in East Champaran: पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेहसी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गिट्टी के नीचे शराब छुपाकर पूर्वी चंपारण लाया गया है। पुलिस सतर्क हुई और भीमलपुर गांव में गिट्टी लदा ट्रक मिला, जिससे 1926 लीटर विदेशी...
Liquor recovered in East Champaran: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने गिट्टी लदे ट्रक से शुक्रवार को 1926 लीटर विदेश शराब बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेहसी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में गिट्टी के नीचे शराब छुपाकर पूर्वी चंपारण लाया गया है। पुलिस सतर्क हुई और भीमलपुर गांव में गिट्टी लदा ट्रक मिला, जिससे 1926 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिला के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जुनैदा निवासी रामबाबू दास को गिरफ्तार किया है।
चकिया के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि ट्रक की बॉडी में एक बॉक्स बनाकर उसमें भारी मात्रा में शराब छुपाकर रखी गई और उसके ऊपर गिट्टी लोड कर दिया गया था। जांच के दौरान विभिन्न ब्रांड की 214 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई है। बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई जाती है।अंसारी ने बताया कि शराब और ट्रक को जब्त कर लिया गया है एवं चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया की शराब माफिया को भी चिन्हित कर लिया गया है।