Edited By Swati Sharma, Updated: 21 Dec, 2025 04:07 PM
#Bhagalpur #RuralHaat #Naugachhia #Khagra #Farmers #Kirsaan #BhagalpurDDC
Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया ( Naugachhia ) के खगड़ा ( Khagra ) में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीण हाट...
Bhagalpur News: भागलपुर के नवगछिया ( Naugachhia ) के खगड़ा ( Khagra ) में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। ग्रामीण हाट ( Rural Haat ) के निर्माण को लेकर चिन्हित जमीन का डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ( DDC Pradeep Kumar Singh ) द्वारा जायजा लिया गया और कहा कि, ग्रामीण हाट स्थानीय व्यापार और रोजगार का केंद्र बनेगा। यहां किसानों ( Farmers ) और छोटे विक्रेताओं को सम्मानजनक ढंग से व्यापार करने का अवसर मिलेगा।