Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Dec, 2022 12:40 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही है, जिस पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अब अप्रासंगिक हो गए हैं, उनके पास किसी भी समुदाय का वोट बैंक नहीं रहा, इसलिए वह बार-बार...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। शराबबंदी कानून को लेकर सम्राट चौधरी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में 6 साल से शराबबंदी है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सालों से बिहार की जनता को शराब पिला रहे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही है, जिस पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में अब अप्रासंगिक हो गए हैं, उनके पास किसी भी समुदाय का वोट बैंक नहीं रहा, इसलिए वह बार-बार तेजस्वी प्रसाद यादव को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं। जदयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र द्वारा इलाकों की जमीन हड़पने वाले मामले को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा इस पर तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही जवाब देना होगा, क्योंकि उनके दल में वैसे ही लोग विधायक नेता हैं। उन्होंने कहा कि 2024 और 25 में बिहार से महागठबंधन पूरी तरह से सफाया हो जाएगी।
वहीं नालंदा जिले में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा दांत हॉस्पिटल के उद्घाटन को लेकर समाज चौधरी ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि जब हॉस्पिटल पूरी तरह से बनकर तैयार हुआ ही नहीं तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किस चीज का उद्घाटन कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने सवाल करते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी से हट रहे हैं, जो इतना हड़बड़ी में है, हट रहे है तो कोई बात नहीं।