Edited By Nitika, Updated: 24 Jan, 2022 10:11 PM

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी और यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषणों के मामले में शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह के आरोप तय किए हैं।
पटनाः दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी और यूपी की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषणों के मामले में शरजील इमाम के खिलाफ राजद्रोह के आरोप तय किए हैं। शरजील इमाम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। वहीं इमाम को बिहार से गिरफ्तार किया गया था।
कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने यह आदेश दिया है। दरअसल, 24 नवंबर 2020 को कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान के खिलाफ दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उमर खालिद, शरजील इमाम और फैजान खान के खिलाफ 22 नवंबर 2020 को पूरक चार्जशीट दाखिल की थी।
बता दें कि चार्जशीट में कहा गया है कि शरजील इमाम ने केंद्र सरकार के खिलाफ घृणा फैलाने और हिंसा भड़काने के लिए भाषण दिया, जिसकी वजह से दिसंबर 2019 में हिंसा हुई।