Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Sep, 2023 04:52 PM

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज दिल्ली से पटना पहुंचे। वहीं, पटना पहुंचते ही शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय से पहले लोकसभा चुनाव होने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव की तैयारी करें, जब पहले ही...
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन आज दिल्ली से पटना पहुंचे। वहीं, पटना पहुंचते ही शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय से पहले लोकसभा चुनाव होने के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लोकसभा चुनाव की तैयारी करें, जब पहले ही बात पता है तो लोकसभा चुनाव की तैयारी करें।
'यह लोग गठबंधन बना रहे हैं या पिकनिक मनाने जा रहे'
वहीं मुंबई में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किशनगंज, भभुआ, कैमूर मुजफ्फरपुर कहीं लोग घूमते नहीं हैं, केवल पटना में बयान देते हैं, दिल्ली जाते हैं, बेंगलुरु जाते हैं इडली-डोसा खाते हैं। मुंबई में पाव भाजी खाने चले जाते हैं हर बैठक में। उन्होंने कहा कि पटना में अरविंद केजरीवाल रूठ गए थे, बेंगलुरु में नीतीश कुमार रूठ गए थे, मुंबई में ममता दीदी रूठ गई। यह लोग गठबंधन बना रहे हैं या पिकनिक मनाने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कन्वेनर तक नहीं बनाने पर कटाक्ष करते हुए शाहनवाज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो काफी इज्जत होती थी। अभी उनको कोई कन्वेयर भी नहीं बना रहा हैं। वही उनके नेता कहते हैं कि सारे विपक्ष को इकट्ठा किए हैं तो उन्हें संयोजक भी नहीं बनाया गया, वह क्या नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पास में न नेता है ना नीति है ना नेतृत्व है, यह सभी लोग मोदी जी को गाली देने के लिए एक मंच पर इकट्ठे होते हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन पर शाहनवाज ने कही ये बात
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन का विरोध करने के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गरीबी रेखा से ऊपर लोग आए हैं कि नहीं, 80 करोड़ लोगों को अनाज दे रहे हैं, पक्का मकान दे रहे हैं, यह लोग क्या करेंगे?