सिमरी बख्तियारपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मोटरसाइकिल की मांग पर हत्या का आरोप

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Nov, 2025 08:37 PM

simri bakhtiyarpur murder case

बिहार के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान रूपम कुमारी के रूप में हुई है,

सहरसा: बिहार के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के एकपरहा गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान रूपम कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी कुछ ही महीने पहले हुई थी। परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग पूरी न होने पर रूपम की हत्या कर दी गई।

आंगन में मिला शव, बाथरूम में लटकता फंदा — उठे कई सवाल

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर रूपम कुमारी का शव घर के आंगन में मिला, जबकि बाथरूम में फंदा लटका हुआ पाया गया। घटना के बाद से गांव में तनाव फैल गया है। रूपम के मायके पक्ष ने इसे हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की साजिश बताया है।

“मोटरसाइकिल नहीं दी तो करने लगे प्रताड़ित” — मां का आरोप

मृतका की मां निर्मला देवी (निवासी खगड़िया) ने बताया कि शादी के समय उन्होंने अपनी सामर्थ्य के अनुसार सबकुछ दिया था, लेकिन ससुराल वाले कुछ ही समय बाद मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। मां का कहना है कि रूपम को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटी की हत्या कर शव को फांसी से लटका दिया गया, ताकि यह आत्महत्या जैसा लगे।

घटना के बाद पति और ससुराल वाले फरार

घटना के बाद मृतका का पति भगवान गोस्वामी, ससुर परमेश्वरी नाथ और परिवार के अन्य सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर और थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया है।थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की गहराई से जांच की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।”
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!