Bihar News: राज्य में अब तक 67% सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर हुआ अधिष्ठापित, ‘बिजली खपत की जानकारी के साथ होगी आर्थिक बचत’

Edited By Mamta Yadav, Updated: 06 Dec, 2024 11:59 PM

smart prepaid meters have been installed in 67 of government buildings

बिहार में ऊर्जा दक्षता और बिजली की बचत को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। बिहार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य के कुल 65,262 सरकारी भवनों में मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 43,606 भवनों...

Patna News: बिहार में ऊर्जा दक्षता और बिजली की बचत को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। बिहार के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार राज्य के कुल 65,262 सरकारी भवनों में मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिसमें से अब तक 43,606 भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर स्थापित किए जा चुके हैं।

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपने लक्ष्य 35,956 मीटरों में से 24,494 मीटर और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 29,306 मीटरों में से 19,112 मीटर सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लिए हैं।

ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के सीएमडी, पंकज कुमार पाल ने बताया कि रीडिंग की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और लोगों की शंकाओं का समाधान करने के लिए सरकारी भवनों में पुराने मीटर भी कुछ समय तक लगे रहेंगे। इस संदर्भ में वहां उपस्थित विभागीय कर्मचारी एवं मीटरिंग एजेंसी के प्रतिनिधि से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं को रियल टाइम बिजली खपत की जानकारी मिलेगी बल्कि बिजली बचत से उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा। सरकारी भवनों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से न केवल बिजली खपत में पारदर्शिता आएगी, अपितु बिजली बिल प्रबंधन प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!