Edited By Ramanjot, Updated: 29 Nov, 2024 12:46 PM
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार बिल्कुल स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर भाग रही है। इसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाई वीरेंद्र का कहना है कि हम लोग सवाल लाए थे स्मार्ट मीटर पर लेकिन भारी हंगामा के बाद भी सरकार ने इस...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। वहीं विपक्ष ने स्मार्ट मीटर और नौकरी के मांग को लेकर सदन का बहिष्कार कर दिया है। स्मार्ट मीटर को लेकर महागठबंधन के विधायकों ने सवाल किया था कि स्मार्ट मीटर पर सरकार के मंत्री जवाब दे, लेकिन इनका आरोप है कि मंत्री जवाब नहीं देते हैं। इसीलिए हम लोगों ने सदन का बायकाट कर दिया है और अब हम जनता की अदालत में जाएंगे।
राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार बिल्कुल स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर भाग रही है। इसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाई वीरेंद्र का कहना है कि हम लोग सवाल लाए थे स्मार्ट मीटर पर लेकिन भारी हंगामा के बाद भी सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं भाकपा माले के विधायक दल के नेता महबूब आलम ने स्मार्ट मीटर के नाम पर बिहार बंद की घोषणा कर दी है इनका कहना है कि महागठबंधन की बैठक में डेट को लेकर फाइनल करेंगे हम लोग स्मार्ट मीटर पर बिहार बंद करेंगे।