Bihar News: प्रदर्शनकारियों की हुई जीत, बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में EWS/NCL के लिए अभ्यर्थी नहीं होंगे अयोग्य

Edited By Mamta Yadav, Updated: 04 Dec, 2024 11:14 PM

candidates will not be disqualified for ews ncl in bihar constable exam

बिहार पुलिस भर्ती में EBC/EWS/NCL उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। EWS और NCL सर्टिफिकेट को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग मान ली गई है। केंद्रीय चयन पार्षद (CSBC) ने कहा है कि अब इन सर्टिफिकेट की कट-ऑफ डेट के आधार पर किसी भी अभ्यर्थी को...

Patna News: बिहार पुलिस भर्ती में EBC/EWS/NCL उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। EWS और NCL सर्टिफिकेट को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग मान ली गई है। केंद्रीय चयन पार्षद (CSBC) ने कहा है कि अब इन सर्टिफिकेट की कट-ऑफ डेट के आधार पर किसी भी अभ्यर्थी को अयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। 9 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और दस्तावेज सत्यापन में अभ्यर्थी किसी भी तारीख का प्रमाण पत्र दिखा सकते हैं।

बता दें कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विषयांकित विज्ञापन के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम 9 दिसंबर से निर्धारित है। पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित Non Creamy Layer (NCL) की कट-ऑफ तिथि एवं EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है।

सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य / असफल घोषित नहीं किया जायेगा। इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!