Edited By Mamta Yadav, Updated: 04 Dec, 2024 02:01 AM
ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत चल रहे रिवाम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड...
Patna News: ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अंतर्गत चल रहे रिवाम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ निलेश देवरे, कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्यरत एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में आरडीएसएस के तहत चल रहे रिकंडक्टरिंग, फीडर सेग्रीगेशन, पोल पिचिंग, स्ट्रिंगिंग, तथा एचटी और एलटी लाइनों के पृथक्कीकरण कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। पाल ने एजेंसियों को निर्देश दिया कि नवंबर में अधूरे रह गए कार्यों को 15 दिसंबर 2024 तक हर हाल में पूरा करें। साथ ही, उन्होंने सभी परियोजनाओं को जनवरी 2025 तक पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
किसानों को मिलेगा कृषि कनेक्शन का लाभः-
मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत खेतों में पोल लगाने का कार्य शीघ्र पूरा करने पर जोर देते हुए पाल ने निर्देश दिया कि यह काम खेतों में रोपनी से पहले पूरा हो जाए। इससे किसानों को समय पर कृषि कनेक्शन का लाभ मिलेगा।
कार्य समय पर पूरा करने के लिए संसाधन बढ़ाने के निर्देश
सीएमडी ने सभी कार्यरत एजेंसियों को अपने मानव संसाधन और योजना के लिए आवश्यक अन्य संसाधनों को शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा ताकि परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सके।
उपभोक्ता सुविधाओं पर विशेष ध्यान
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े फील्ड के सभी अधीक्षण अभियंताओं को ऊर्जा सचिव ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिल संबंधित मुद्दों और नए बिजली कनेक्शन के लंबित आवेदनों के समाधान हेतु विशेष कैंप आयोजित किए जाएं। इन कैंपों की तिथि और समय का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि उपभोक्ताओं को आसानी हो। पंकज कुमार पाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ता सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए सभी कार्य तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं।