सावधान! बिहार में बढ़ी कोरोना की रफ्तार...24 घंटे में मिले 38 कोरोना मरीज, पटना में सबसे अधिक संक्रमित

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Apr, 2023 02:04 PM

speed of corona increased in bihar 38 corona patients found in 24 hours

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में सर्वाधिक 92 मरीज पटना जिले में में मिले हैं, जबकि गया में 23 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और भागलपुर में 11 मरीज हैं। बीते सोमवार को 48,552 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 38 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना...

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 38 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं अब राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 174 तक पहुंच गई हैं।

PunjabKesari

आज 18 जिलों के अस्पतालों में की जाएगी मॉक ड्रिल
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि राज्य में सर्वाधिक 92 मरीज पटना जिले में में मिले हैं, जबकि गया में 23 कोरोना संक्रमित मरीज हैं और भागलपुर में 11 मरीज हैं। बीते सोमवार को 48,552 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 38 नए मामले सामने आए। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 145 से बढ़कर 174 हो गई हैं। राजधानी में धीरे-धीरे कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पतालों अन्य बीमारियों की इलाज के लिए आ रहे मरीज जांच में कोरोना संक्रमित भी आने लगे हैं। सोमवार को बिहार के 20 जिलों के अस्पतालों में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल की गई और आज 18 जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी।

PunjabKesari

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
आईजीआईएमएस के अधीक्षक ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। मरीजों को कोई भी परेशानी नहीं करना पड़ेगा। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने राज्य में कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति तथा विभाग द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

PunjabKesari

बता दें कि समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले दो-तीन दिनों से बिहार में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं। बिहार में अभी भी प्रतिदिन कोरोना की बड़ी संख्या में टेस्टिंग हो रही है। अभी पूरे देश में कोरोना की जितनी जांच हो रही है, उसकी एक तिहाई जांच बिहार में हो रही है। देश में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 6 लाख के करीब है जबकि बिहार में 10 लाख की आबादी पर कोरोना की औसत जांच 8 लाख से ज्यादा हो रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!