Edited By Nitika, Updated: 19 Jan, 2023 11:49 AM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित नवनिर्मित पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी अपने लिए कोई ख़्वाहिश नहीं है, बस यही चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें।
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना स्थित नवनिर्मित पार्क में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी अपने लिए कोई ख़्वाहिश नहीं है, बस यही चाहत है कि विपक्ष के लोग एकजुट हों और देशहित में आगे बढ़ें।
खम्मम में बीआरएस की मेगा रैली पर नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) की रैली के बारे में नहीं पता था। मैं किसी और काम में व्यस्त था। जिन लोगों को उनकी पार्टी की रैली में आमंत्रित किया गया था, वे वहां गए होंगे। उन्होंने कहा कि कोई अपनी पार्टी की बैठक करता है और अगर लोगों को बुलाता है, तो इसमें कौन-सी नई बात है।
बता दें कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री संजय झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और मंत्री लेशी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।