Edited By Nitika, Updated: 13 Mar, 2023 08:35 AM

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले में लालू परिवार के परिसरों पर जांच एजेंसियों के छापे पर नीतीश कुमार चाहे जो बयान दें, लेकिन सबसे ज्यादा खुश भी वही...
पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 'नौकरी के बदले जमीन' घोटाले में लालू परिवार के परिसरों पर जांच एजेंसियों के छापे पर नीतीश कुमार चाहे जो बयान दें, लेकिन सबसे ज्यादा खुश भी वही हैं।
सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि जांच-पूछताछ की कार्रवाई के कारण तेजस्वी प्रसाद यादव को जल्द मुख्यमंत्री बनाने का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का दबाव टल गया है। यह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लिए राहत की बात है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कहने पर ललन सिंह ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सबूत के कागजात उपलब्ध करवाए। उन्हें पता है कि लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव सहित सभी 16 अभियुक्तों का जेल जाना तय है।
वहीं भाजपा सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार जांच की धीमी गति पर सवाल उठा रहे हैं। दरअसल, वे चाहते हैं कि जांच तेज हो, अभियुक्तों को सजा जल्द हो और वे 2025 तक निष्कंटक मुख्यमंत्री बने रहें।