Edited By Nitika, Updated: 01 Aug, 2023 02:55 PM

पटना उच्च न्यायालय ने जाति आधारित गणना के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार के जाति आधारित सर्वे से प्रामाणिक, विश्वसनीय...
पटनाः पटना उच्च न्यायालय ने जाति आधारित गणना के बिहार सरकार के फैसले के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार के जाति आधारित सर्वे से प्रामाणिक, विश्वसनीय और वैज्ञानिक आंकड़े प्राप्त होंगे। इससे अतिपिछड़े, पिछड़े तथा सभी वर्गों के गरीबों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। जातीय गणना आर्थिक न्याय की दिशा में बहुत बड़ा क्रांतिकारी कदम होगा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी मांग है कि केंद्र सरकार जातीय गणना करवाए। OBC प्रधानमंत्री होने का झूठा दंभ भरने वाले देश की बहुसंख्यक पिछड़ी और गरीब आबादी की जातीय गणना क्यों नहीं कराना चाहते? साथ ही जातीय जनगणना के हाइकोर्ट के फैसले पर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि यह जीत लालू प्रसाद यादव की है, जिसकी मांग को उन्होंने पार्लियामेंट में उठाया था।

पटना HC के फैसले को कांग्रेस ने ठहराया सही
वहीं जातीय जनगणना के पक्ष में पटना हाईकोर्ट के फैसले को कांग्रेस ने सही ठहराते हुए आभार व्यक्त किया है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि उच्च न्यायालय के इस फैसले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्पूर्ण भारत मे जातीय जनगणना करवाना चाहिए।