Edited By Ramanjot, Updated: 01 Nov, 2025 03:34 PM
#vidhansabhachunav #election2025 #25se30firsenitish #cheriabariarpur #matihani #bogosingh #sushilkumar #bogosingh #begusaraikirajniti
बालिका गृह कांड से चर्चा में आई पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेटे अभिषेक कुमार को चुनावी मैदान में उतारा...
बेगूसराय: बालिका गृह कांड से चर्चा में आई पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के बेटे अभिषेक कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है,,चेरिया बरियारपुर से महागठबंधन के उम्मीदवार सुशील कुमार ने अभिषेक कुमार को टिकट देने पर जेडीयू पर हमला बोला है...गौरतलब है कि सुशील कुमार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार के बेटे हैं,,वहीं सुशील कुमार ने कहा कि लालू यादव ने समाज के गरीब लोगों के हक की लड़ाई लड़ी है,,और तेजस्वी यादव अब युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं,,