Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2023 04:37 PM

तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह सहित समूचे कमेटी सदस्यों ने संयुक्त ब्यान में कहा कि बहुत ही हैरानी वाली बात है कि महाराष्ट्र सरकार ने एक गैर-सिख को तख्त श्री हजूर साहिब का...
पटना: तख्त श्री हजूर साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रबंधक के रूप में नांदेड़ साहिब के एक गैर-सिख कलेक्टर की नियुक्ति का तख्त पटन साहिब कमेटी के समूह पदाधिकारियों ने सख्त विरोध करते हुए महाराष्ट्र सरकार से अपील की है कि इस निर्णय में तुरन्त संशोधन किया जाए क्योंकि कोई भी गैर सिख तख्त साहिबान के प्रबन्ध को नहीं संभाल सकता।
तख्त पटना साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह सहित समूचे कमेटी सदस्यों ने संयुक्त ब्यान में कहा कि बहुत ही हैरानी वाली बात है कि महाराष्ट्र सरकार ने एक गैर-सिख को तख्त श्री हजूर साहिब का प्रबंधक नियुक्त कर दिया, जबकि सिखों के गुरुधामों व गुरुघरों की सेवा संभाल की मर्यादा के बारे में एक गुरसिक्ख ही बेहतर जानकारी रखता है तथा गुरु साहिब द्वारा दर्शाए मार्ग पर चलते हुए स्थापित गुरु मर्यादानुसार गुरुधामों का रखरखाव सुनिश्चित कर सकता है।
उपरोक्त प्रबंधकों ने कहा कि गैर सिख को प्रबंधक नियुक्त करने से सिख समुदाय के हृदयों को गहरी ठेस पहुंची है इसलिए वह महाराष्ट्र सरकार से अपील करते हैं कि सिख समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए तख्त श्री हजूर साहिब में प्रबंधक के रूप में सेवाएं देने के लिए एक गुरसिक्ख को नियुक्त किया जाए ताकि गुरुधामों और गुरुद्वारों में सिख मार्यादा एवं शिष्टाचार का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके तथा सिख संगत में किसी प्रकार का रोष उत्पन्न न हो। उपरोक्त प्रबंधकों ने कहा कि इससे पहले प्रबंधक के रूप में डॉ. पी एस पसरीचा ने पिछले समय में बतौर प्रबंधक बेहतरीन सेवाएं निभाई हैं। अगर सरकार को उनके स्थान पर किसी ओर की नियुक्ति करनी ही थी तो किसी गुरसिक्ख को ही नियुक्त किया जाना चाहिए था।