Edited By Ramanjot, Updated: 03 Mar, 2022 10:52 AM

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मरिचाव निवासी राधारमण सिंह (50) भरिगावा स्कूल में शिक्षक थे जो नित्य की तरह आज भी अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे। इस दौरान भभुआ से वाराणसी जा रही बस से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में...
भभुआः बिहार में कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ-मोहनिया मार्ग पर भरिगावा मोड़ के निकट बस की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मरिचाव निवासी राधारमण सिंह (50) भरिगावा स्कूल में शिक्षक थे जो नित्य की तरह आज भी अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे। इस दौरान भभुआ से वाराणसी जा रही बस से सीधी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पलट गई, जिसमें करीब बारह यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।