बिहार से चार सदस्यों की टीम तमिलनाडु के लिए रवाना, CM बोले- टीम जा रही... एक-एक चीज को देखेगी

Edited By Imran, Updated: 04 Mar, 2023 04:58 PM

team of four members from bihar leaves for tamil nadu

प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए बिहार से अधिकारियों की चार सदस्यीय एक टीम शनिवार को तमिलनाडु के लिए रवाना हुई। तमिलनाडु सरकार ने हालांकि राज्य में प्रवासी श्रमिकों पर हमले के आरोपों को खारिज किया है।

पटना: प्रवासी श्रमिकों पर हमलों के आरोपों की जांच के लिए बिहार से अधिकारियों की चार सदस्यीय एक टीम शनिवार को तमिलनाडु के लिए रवाना हुई। तमिलनाडु सरकार ने हालांकि राज्य में प्रवासी श्रमिकों पर हमले के आरोपों को खारिज किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि टीम भेजने का फैसला कुछ दिनों विचार-विमर्श करने के बाद लिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पहली बार परसों समाचार पत्रों में इस मामले के बारे में पढ़ा और यहां के अधिकारियों से तमिलनाडु में अपने समकक्षों से संपर्क करने को कहा। कल उन्होंने (अधिकारियों) कहा था कि बेहतर होगा अगर हम उस राज्य में एक टीम भेज दें ताकि प्राथमिक सूचना हासिल की जा सके। उसी के अनुसार आदेश जारी किए गए।'' पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, टीम में ग्रामीण विकास सचिव डी. बालमुरुगन, पुलिस महानिरीक्षक, सीआईडी, पी. कन्नन, श्रम आयुक्त आलोक कुमार और विशेष कार्य बल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार शामिल हैं। बयान के अनुसार टीम तिरुप्पुर जिले का दौरा करने के अलावा तमिलनाडु के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात करेगी। टीम के दो सदस्य, डी बालमुरुगन और पी. कन्नन, तमिलनाडु से हैं। 

तमिलनाडु पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर
राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार उन्हें इसलिए चुना गया है ताकि भाषा की समस्या का सामना किए बिना ‘‘आंतरिक सूचना'' प्राप्त की जा सके। पुलिस मुख्यालय ने तमिलनाडु पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए, हालांकि तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने हाल में एक बयान जारी कर कहा था कि प्रवासियों पर हमलों के बारे में मीडिया के एक वर्ग में खबरें ‘‘भ्रामक और शरारतपूर्ण'' थी। इस बीच तमिलनाडु से लौटे लोग रेलवे स्टेशनों पर पत्रकारों के साथ अपनी व्यथा साझा कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि वे होली के त्योहार के लिए वापस आ गए हैं, अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे काम पर वापस नहीं जाना चाहेंगे। 

मोतिहारी के रहने वाले विनोद ने कहा, ‘‘मैं बढ़ई का काम करता हूं। मेरी कमाई से बस मुश्किल से गुजारा ही हो पाता है। तमिलनाडु के माहौल ने स्थिति को और भी बदतर बना दिया है। जब तक स्थिति में सुधार नहीं हो जाता मैं वापस नहीं जाऊंगा।'' इसी तरह के विचार मुजफ्फरपुर के विशाल और विवेक दोनों ने व्यक्त किये। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!