लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने हटाई रिलेशनशिप वाली पोस्ट, बोले- फेसबुक हुआ हैक... अनुष्का से किया था प्यार का इजहार; यूजर्स ने ली चुटकी

Edited By Mamta Yadav, Updated: 25 May, 2025 01:42 AM

tej pratap removed his relationship post said facebook was hacked

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज ताप यादव की निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा शनिवार को सामने आया है। तेज प्रताप यादव के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट की गई। जिसमें बताया गया कि...

Tej Pratap Yadav Girlfriend: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज ताप यादव की निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा शनिवार को सामने आया है। तेज प्रताप यादव के ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीर पोस्ट की गई। जिसमें बताया गया कि वो दोनों 12 साल से रिलेशनशिप में है। तेज प्रताप के फेसबुक पर लिखे पोस्ट में लिखा, हम दोनों पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। प्यार भी करते हैं। इस पोस्ट के साथ तेज प्रताप यादव ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वो एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि बाद में तेज प्रताप यादव के फेसबुक से यह पोस्ट को हटा दिया गया है। अब तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सफाई पेश की है। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक किया गया और एआई तस्वीरों का इस्तेमाल कर परिवार को बदनाम करने की कोशिश की गई।
PunjabKesari
आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ''मेरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को हैक और मेरे तश्वीरो को AI का इस्तेमाल कर गलत तरीके से एडिट कर मुझे और मेरे परिवार वालो को परेशान और बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतको और फॉलोवर्स से अपील करता हूं कि वे सतर्क रहें और किसी भी अपवाह पर ध्यान न दें।''


तेज प्रताप की पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
तेज प्रताप की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। कई यूजर्स तेज प्रताप के पोस्ट की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कई उन्हें धोखेबाज और उनकी पत्नी ऐश्वर्या का जीवन खराब करने का जिम्मेदार बता रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स ने चुटकी भी ली है। एक ने लिखा ''जरूर भैया कोई पाकिस्तानी हैकर की करस्तानी है, आपकी एयरफोर्स वाली फोटो से चिढ़कर कोई आपको बदनाम कर रहा है. मैं तो कहता हूं सुखोई लेके घुस जाएं।''

मीडिया में सिंदूर और करवा चौथ वाली फोटो कहां से आई?
वहीं अंकुर सिंह नाम के यूजर्स ने लिखा, ''आपके अकाउंट से एक फोटो पोस्ट हुई, लेकिन उससे पहले मीडिया में सिंदूर और करवा चौथ वाली फोटो कहां से आई? क्या अनुष्का भाभी जी के मीडिया में फ़ोटो लीक करने से आपने ख़ुद पोस्ट कर दिया? और अब लालू और तेजस्वी के दबाव के कारण बिहार चुनाव तक इसे झूठा बता रहे?''

जब पिता ने पूरे बिहार को ही जंगलराज बना दिया हो बेटा एक लड़की की जिंदगी तो...
एक अन्य यूजर्स ने लिखा, "तेजू नशा कम किया करो, तुम्हारी नशेबाजी के चक्कर में कितने लोगों की नैतिक शिक्षा में सुधार हो गया। कुछ लोग तो लिख रहे हैं कि जब पहले से तुम्हारा पंचनामा चल रहा है तो तुमने शादी क्यों की थी? क्यों तुमने एक लड़की का जीवन बर्बाद किया? खैर जिसके पिता जी ने पूरे बिहार को ही जंगलराज बना दिया हो बेटा एक लड़की की जिंदगी तो बर्बाद कर ही सकता है।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!