30 साल बाद मिली प्रेमिका तो फिर बढ़ीं नजदीकियां..डॉक्टर की पत्नी को लेकर भागा 60 साल का वकील, बोला- मेरा बचपन का प्यार...

Edited By Ramanjot, Updated: 17 May, 2025 05:40 PM

60 year old lawyer ran away with doctor s wife said my childhood love

दरअसल, पूरा मामला पूर्णिया जिले के के. हाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी स्थित डॉनर चौक इलाके का है। बताया जा रहा है कि 60 साल का वकील 11 मई की दोपहर 50 साल की महिला डॉक्टर को लेकर फरार हो गया। जब महिला डॉक्टर रात तक घर नहीं पहुंची तो उनके पति ने...

Advocate-Doctor Love Story: सच्चा प्यार कभी खत्म नहीं होता, यह समय के साथ और भी गहरा होता जाता है। इस वाक्य को चरितार्थ किया है बिहार के एक वकील ने, जो 60 साल की उम्र में अपने बचपन के प्यार महिला डॉक्टर को लेकर फरार हो गए। बताया जाता है कि दोनों स्कूल टाइम से दोस्त थे। लेकिन परिजनों ने महिला की शादी किसी डॉक्टर से करवा दी। 

दरअसल, पूरा मामला पूर्णिया जिले के के. हाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी स्थित डॉनर चौक इलाके का है। बताया जा रहा है कि 60 साल का वकील 11 मई की दोपहर 50 साल की महिला डॉक्टर को लेकर फरार हो गया। जब महिला डॉक्टर रात तक घर नहीं पहुंची तो उनके पति ने काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद पति ने पुलिस थाने में शिकायत की। काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने 5वें दिन यानी शुक्रवार को एडवोकेट के साथ महिला को सहरसा से बरामद किया।  

प्रेमिका के इंतजार में नहीं की शादी- वकील
एडवोकेट की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है। वह सहरसा के प्रोफेसर कॉलोनीके निवासी है। पकड़े जाने पर वकील ने कहा कि उसका बचपन का प्यार है। लेकिन दोनों के घरवाले शादी के लिए नहीं माने थे। वहीं प्रेमिका के इंतजार में उन्होंने अभी तक शादी भी नहीं की थी। एडवोकेट ने बताया कि अब 2024 में 30 साल बाद दोनों की दुबारा मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों फिर एक दूसरे के करीब आ गए। 

पुलिस ने एडवोकेट को गिरफ्तार कर भेजा जेल 
एडवोकेट संजीव का कहना है कि मई के पहले हफ्ते दोनों ने आगे की जिंदगी एक साथ बिताने का फैसला किया और फिर 11 मई को दोनों सहरसा आ गए। वहीं महिला की बरामदगी के बाद उसके पति ने अपनी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर को एडवोकेट के घर भेज दिया और एडवोकेट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!