भाभी के प्यार में पागल देवर की सनक, सुपारी देकर करवा दी बड़े भाई की हत्या...ऐसे हुआ खौफनाक साजिश का खुलासा

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 May, 2025 06:44 PM

bloody conspiracy of brother in law and sister in law madly in love

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू थाना के चोरकप गांव में चौकीदार पुत्र अभिनंदन की हत्या के मामले में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने रविवार को बताया कि छह मई की रात चोरकप गांव में चौकीदार के...

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू थाना के चोरकप गांव में चौकीदार पुत्र अभिनंदन की हत्या के मामले में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने रविवार को बताया कि छह मई की रात चोरकप गांव में चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मृतक के पिता ने अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था।

5 गिरफ्तार

वहीं, इस कांड के उद्वेदन के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया था। गठित टीम द्वारा जांच के क्रम में उनके पड़ोसी निखिल कुमार की गतिविधि संदिग्ध पाई गई। निखिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी तो उसने इस हत्या का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर काराकाट थाना क्षेत्र के इटीम्हा गांव से अंकित कुमार शर्मा और विकास कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि मृतक अभिनंदन का भाई और पहली पत्नी रविता देवी के कहने पर हत्या को अंजाम दिया गया।              

महिला ने अपने पति को मरवाया

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार निखिल ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया कि मृतक के भाई अभिमन्यु का उसकी पहली पत्नी रविता देवी से नाजायज संबंध था। जिसकी जानकारी मृतक को हो गई थी। इस कारण मृतक अभिनंदन अपने छोटे भाई अभिमन्यु की शादी करवा रहा था। अभिमन्यु यह शादी नहीं करना चाहता था। जिस कारण अभिमन्यु एवं रविता देवी ने मिलकर अभिनंदन की हत्या करवाने की योजना बनाई थी, जिसके लिए अभिमन्यु और रविता देवी ने दो लाख की सुपारी दी थी। जिसमें बीस हजार रुपए का अग्रिम मिला था। शेष रकम काम हो जाने के बाद देने की बात तय हुई थी।              

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निखिल के हत्याकांड के खुलासे के बाद काराकाट थाने के इटीम्हा गांव से अंकित, विकास और चारकोप गांव से मृतक की पहली पत्नी रविता देवी एवं अभिमन्यु पासवान को गिरफ्तार किया गया। हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा बरामद किया गया। टीम में शामिल तिलौथू के थाना अध्यक्ष विद्याभूषण करकट थाने के थाना अध्यक्ष भागीरथ कुमार ड्यू शाखा के प्रभारी राहुल कुमार अजय कुमार समेत दोनों थानों के पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!