Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Jul, 2023 02:46 PM

बिहार के गोपालगंज जिले में मोमोज खाने के बाद एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।
गोपालगंज(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के गोपालगंज जिले में मोमोज खाने के बाद एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के थावे थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान विपिन पासवान के रूप में की गई है, जो थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी विशुन मांझी का पुत्र है। बताया जा रहा है कि विपिन पासवान और उसके कुछ दोस्तों में अधिक मोमोज खाने को लेकर शर्त लगी थी। शर्त जीतने की खातिर विपिन ने 150 मोमोज खा लिए, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि मृतक विपिन पासवान को उसके दोस्तों ने दुकान से बुलाया और सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ के पास मोमोज खिलाई। मोमोज खाने के बाद ही युवक की हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

मोबाइल दुकान चलाता था विपिन
इधर, थावे थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। बता दें कि विपिन कुमार पासवान सिवान जिले के बड़हरिया पुलिस स्टेशन एरिया के ज्ञानी मोड़ पर मोबाइल दुकान चलाता था।
