Edited By Ramanjot, Updated: 11 Dec, 2024 03:39 PM
#sarabbandi #sarabkisupply #busmeniklasarab #navagachia #bhagalpur
नवगछिया में लग्जरी स्लीपर बस से विदेशी शराब सप्लाई करने का मंसूबा पुलिस ने नाकाम कर दिया है। लक्जरी बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं बस में...
भागलपुर: नवगछिया में लग्जरी स्लीपर बस से विदेशी शराब सप्लाई करने का मंसूबा पुलिस ने नाकाम कर दिया है। लक्जरी बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है। वहीं बस में सवार दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लाख प्रतिबंध लगे होने के बावजूद शराब तस्कर तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए शराब तस्कर हर दिन नए हथकंडे अपना रहे हैं। हालांकि इस बार नवगछिया पुलिस ने शराब तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया है.....