Edited By Ramanjot, Updated: 17 Sep, 2023 03:30 PM

पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने शनिवार को बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। टीम द्वारा समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न ठिकानों पर तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से छापेमारी की गई और...
समस्तीपुर: बिहार में चर्चित समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में सात सितंबर को दिनदहाड़े नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अरुण महतो की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता राजा झा समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने शनिवार को बताया कि हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था। टीम द्वारा समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर समेत विभिन्न ठिकानों पर तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से छापेमारी की गई और वहां से कांड में शामिल मुख्य साजिशकर्ता राजा झा, राजेश मंडल एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
तिवारी ने हत्या का कारण समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद चुनाव में मृतक पूर्व उपाध्यक्ष अरुण महतो द्वारा गिरफ्तार अपराधी राजा झा को धोखा दिया जाना बताया जाता है। गिरफ्तार राजा झा ने अरुण महतो की हत्या के लिए पांच लाख रुपए की सुपारी दी थी। इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।