Edited By Ramanjot, Updated: 05 Apr, 2022 11:48 AM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महलगांव थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि भंसिया पंचायत के महजाली गांव में दोपहर में परमान नदी में तीन बच्चियां नहा रही थी। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। शवों को नदी से...
अररियाः बिहार में अररिया जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां स्नान करने के दौरान परमान नदी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के महलगांव थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि भंसिया पंचायत के महजाली गांव में दोपहर में परमान नदी में तीन बच्चियां नहा रही थी। इस दौरान गहरे पानी में चले जाने से तीनों बच्चियों की डूबकर मौत हो गई। शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नाफिया परवीन (11), शहजादी (12) और आफिया (10) के रूप में की गई है।