Edited By Ramanjot, Updated: 20 Feb, 2024 06:04 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बंगरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजबा लाईन होटल के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर सफारी गाड़ी और मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। इस घटना में मुजफ्फरपुर जिले के चिकनौटा गांव निवासी प्रदीप साह...
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां दो वाहनों के बीच हुई टक्कर मे दो लोगों की मौत हो गई तथा छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बंगरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजबा लाईन होटल के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-28 पर सफारी गाड़ी और मालवाहक ऑटो रिक्शा में टक्कर हो गई। इस घटना में मुजफ्फरपुर जिले के चिकनौटा गांव निवासी प्रदीप साह और रामवरण महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
सभी घायलों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने बताया कि शवों को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम लिए भेज दिया गया है।