Edited By Ramanjot, Updated: 18 Jun, 2023 05:09 PM

बकरीपालन प्रशिक्षण में 35 युवक और युवतियां भाग ले रही हैं। सभी प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से नि:शुल्क प्रतिदिन भोजन दिया जा रहा है। साथ में सभी प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क ड्रेस ,कॉपी, कलम और पुस्तक सहित प्रशिक्षण केंद्र तक आने जाने...
मुंगेर: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं यूको ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के सहयोग से बिहार के मुंगेर जिले में चल रहे बकरी पालन प्रशिक्षण से प्रशिक्षित होकर बेरोगार युवक आत्मनिर्भर बनेंगे। दरअसल, मुंगेर मुख्यालय में संचालित यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 10 दिवसीय बकरीपालन प्रशिक्षण चल रहा है। प्रशिक्षण का आज पांचवा दिन है।
प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क दिया जा रहा भोजन
बकरीपालन प्रशिक्षण में 35 युवक और युवतियां भाग ले रही हैं। सभी प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से नि:शुल्क प्रतिदिन भोजन दिया जा रहा है। साथ में सभी प्रशिक्षणार्थियों को नि:शुल्क ड्रेस ,कॉपी, कलम और पुस्तक सहित प्रशिक्षण केंद्र तक आने जाने का खर्च भी दिया जा रहा है। बकरीपालन प्रशिक्षण कर रहे प्रशिक्षणार्थी सूरज कुमार निराला ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद वे लोग अपने घर पर बकरी पालन रोजगार शुरू करेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। दूसरे प्रशिक्षणार्थी चंदन कुमार शर्मा बताते हैं कि वे लोग खुद भी स्वरोजगार खड़ा कर आत्मनिर्भर बनेंगे और आस-पड़ोस के लोगों को भी बकरीपालन स्वरोजगार में लाकर उन्हें बकरीपालन करने को प्रेरित करेंगे। महिला प्रशिक्षणार्थी नज्मो शहर बताती हैं कि प्रशिक्षण से उन्हें बहुत ज्ञान प्राप्त हो रहा है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा।
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, मुंगेर के निदेशक गौतम कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवक और युवतियों को बकरीपालन रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे वे लोग भविष्य में बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार खड़ा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकें।