Edited By Swati Sharma, Updated: 10 May, 2023 11:56 AM

दरअसल, केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह आरा में 220/132 केवी पावर ग्रिड उपकेंद्र विस्तार का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान जब पत्रकारों ने सांसद से पूछा कि बिहार महागठबंधन के लोग बाबा बागेश्वर धाम को पटना आने से रोक रहे है और भाजपा बाबा...
आराः बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 12 मई को पटना आने वाले है। बाबा बागेश्वर के बिहार में प्रस्तावित दरबार को लेकर राजनीति थमती हुई नजर नहीं आ रही है। एक तरफ जहां सत्तारूढ़ राजद के नेता बाबा बागेश्वर के लगने वाले प्रस्तावित दरबार के ऊपर अपना बयान दे रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी उनके सपोर्ट में खड़ी है। वहीं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री और आरा से बीजेपी के सांसद आरके सिंह ने पार्टी से अलग ही बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कौन है बागेश्वर धाम बाबा? मैं किसी बागेश्वर धाम को नहीं जानता।
"ई कौन है बाबा बागेश्वर?"
दरअसल, केंद्रीय मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह आरा में 220/132 केवी पावर ग्रिड उपकेंद्र विस्तार का शिलान्यास करने पहुंचे थे। इस दौरान जब पत्रकारों ने सांसद से पूछा कि बिहार महागठबंधन के लोग बाबा बागेश्वर धाम को पटना आने से रोक रहे है और भाजपा बाबा बागेश्वर धाम के समर्थन में खड़ी है। तो इस पर आर के सिंह ने कहा कि ई कौन है बाबा बागेश्वर? कभी मैंने उन्हें देखा नहीं? क्या है वो...हमको नहीं मालूम। उधर, केंद्रीय मंत्री का पार्टी से अलग बयान चर्चा में है। बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के पटना आने पर सबसे पहले तेज प्रताप यादव और राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विरोध किया। फिर भाजपा नेता समर्थन में उतर आए।
15 मई को लगेगा दिव्य दरबार
गौरतलब हो कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को पटना आने वाले है। वह पटना में 13 से 17 मई तक हनुमत कथा सुनाने वाले हैं। इस कथा का आयोजन पटना जिले के ही नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में किया जाएगा। 13 मई से 17 मई तक हनुमत कथा का आयोजन होगा। इसी दौरान 15 मई को दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें बाबा लोगों के नाम की पर्ची निकालेंगे।